नमस्कार दोस्तो आज हम अपनी इस पोस्ट मेंChhattisgarh ka anokha shahar apna manendragarh टाउन के बारे में बताएंगे उम्मीद है ये जानकारी आप को पसंद आएगी तो चलिए जानते है इस पोस्ट अपना manendragarh के बारे में
दोस्तो मनेन्द्रगढ़ छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित है मनेन्द्रगढ़ एक तहसील है और यह नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत आता है ।
मनेन्द्रगढ़ भले ही एक छोटा कस्बा जरुर है पर यह का जनजीवन किसी smart city से कम भी नही है
यहाँ पर हिंदी भाषा के साथ साथ छत्तीसगढ़ी भी बोली जाती है ।
आमतौर पर मनेन्द्रगढ़ में लोग हिंदी भाषा का ही प्रयोग करते है
मनेन्द्रगढ़ चारो तरफ से पहाड़ो से घिरा हुआ है यहां से कुछ ही दूरी पे कई सारे मनमोहक पहाड़िया और झरने है जो लोगो का मन मोह लेते है।
मनेन्द्रगढ़ शहर बहुरूपिया महोत्सव के लिए भी प्रसिद्ध है यहाँ पर हर वर्ष 31 दिसम्बर के दिन प्रगतिमंच द्वारा पुराने साल को विदा और नए साल के आगमन के लिए बहुरूपिया प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमे तरह तरह के लोग वेश भूषा बनाकर शहरों में
घूम घूम कर लोगों का मनोरंजन करते है, जो किसी कार्निवल से कम नही होता
कहा जाता है कि manendragarh को लगभग 100 वर्ष पूर्व आदिवासियों द्वारा उत्पत्ती किया गया था
उसके बाद ब्रिटिश राज द्वारा कोयले की उत्खनन हेतु
इसे develop किया गया था
इसके साथ साथ सड़के और रेलवे लाइन भी ब्रिटिश राज द्वारा develop किए गए थे
मनेन्द्रगढ़ में आज भी हसदेव नदी पे अंग्रेजो द्वारा निर्मित पुल को देखा जा सकता है जो कि चिरमिरी और मनेन्द्रगढ़ रेलवे लाइन को जोड़ती है
मनेन्द्रगढ़ के आस पास काफी संख्या में ग्रामीण निवास करते है और जिनका मुख्य कार्य कृषि है । मनेन्द्रगढ़ में हर सप्ताह बुधवार के दिन काफी बड़ा बाजार लगता है जहां पर आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग बाजार करने आते है
बुधवार का दिन मनेन्द्रगढ़ मानो ऐसा लगता है कि हम किसी महानगर आ गए है चारो तरफ लोगो की खचा खच भीड़, इस बाजार में आप को फल सब्जी से लेकर आप के जरूरत का हर समान मिल जाता है कपड़ा, जूता चप्पल, राशन, इत्यादि ।
अगर आप खाने और घूमने के शौकीन है तो यहाँ आप चौपाटी में चटपटी चाट फुल्की से लेकर पॉव भाजी, चाउमीन सब कुछ मिल जाता है , अगर बात करे घूमने की तो चलिए आप को बताते है कि आप manendragarh में कहा कहाँ घूम सकते है
घूमने के लिए स्थान
Siddha Baba Parvat |
सिद्ध बाबा पर्वत
मनेन्द्रगढ़ में सिद्ध बाबा पर्वत भगवान भोले नाथ महादेव के प्राचीन मंदिर के लिए प्रसिद्ध है यह राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में स्थित है जो कि शहर से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पे है
सिद्ध बाबा मंदिर एक बेहद ही खूबसूरत पहाड़ी पे स्थित है यहाँ आप भगवान शिव के दर्शन के साथ साथ मनेन्द्रगढ़ शहर का खुबशुरत नज़ारा भी देखने को मिलता है
यह एक पिकनिक स्पॉट भी है जहाँ पर लोग अक्सर अपने परिवार के साथ छुट्टियों के दिन घूमने आते है
यहाँ पर हर वर्ष 14 जनवरी के दिन मेला भरता है जिसमे आस पास के क्षेत्र से काफी संख्या में लोग पहुचते है
पहाड़ी के ठीक नीचे आप को हनुमान जी के मंदिर के दर्शन होते है उसके बाद ही आगे आप भगवान महादेव की पहाड़ी पे चढ़ते है।
हसदेव नदी
हसदेव नदी यह भी एक पिकनिक स्पॉट है जहाँ अक्सर लोग अपने परिवार के साथ आते है यहाँ पर आप को पंचमुखी हनुमान जी के सुंदर मंदिर का दर्शन होते है
उसके साथ साथ यहाँ पर आप विशाल शिवलिंग भी देख सकते है, यहाँ पर शनि देव मंदिर, दुर्गा जी का मंदिर,
और फासिल्स पार्क भी स्थित है जहाँ पर आप समुद्री जीवों और वनस्पतियों के जीवाश्म देख सकते है यहां हर वर्ष 14 जनवरी के दिन विशाल मेला भी लगता है जो 2 दिनों तक चलता है
अमृतधारा
Amritdhara waterfall |
अमृतधारा राष्ट्रीय राजमार्ग 43 मनेन्द्रगढ़ से महज 8 किलोमीटर की दूरी पे स्थित है यहाँ पर आप खूबसूरत waterfall झरने का आनंद लें सकते है जो देखने मे बहोत ही खूबसूरत है,
अमृतधारा में आप पार्क भी घूम सकते है और परिवार के साथ छुट्टियों को भी enjoy कर सकते है
यह पर हर समय लोगो की भीड़ देखी जा सकती है
यहां पर हर वर्ष महाशिरात्री पर अमृतधारा महोत्सव का आयोजन भी किया जाता है।
इसके अलावा आप यहाँ पर अन्य और स्थल भी घूम सकते है जैसे
गौरघट झरना , रामदहा वाटरफॉल, सिरौली, नर्सरी आदि
मनेन्द्रगढ़ स्थित प्रमुख मंदिर
राम मंदिर:- शहर के हृदय स्थल चांदनी चौक में यह भगवान श्री राम का मंदिर है जो कि काफी मनमोहक और आकर्षक है,
साई बाबा मंदिर:- सिविल लाइन स्थित साई बाबा मंदिर भी काफी सुंदर और नायाब कलाकृति से सुसज्जित मंदिर है.
Sai Baba Temple |
काली बाड़ी:- मनेन्द्रगढ़ रेलवे ब्रिज के पास स्थित काली जी का मंदिर है जो कि बहोत सुंदर है,
शारदा माता मंदिर:- विवेकानंद कालेज के पास स्थित शारदा माता का मंदिर भी काफी सुंदर है यहाँ हर वर्ष नवरात्रि में काफी संख्या में श्रद्धालु आते है,
शीतला माता मंदिर:- शीतला माता मंदिर शहर के हृदय स्थल और राम मंदिर के समीप ही है यह माता शीतला का मंदिर है नवरात्रि के समय यहाँ पर काफी संख्या में श्रध्दालु माता के दर्शन को आते है
प्रमुख चौपाटी :- अगर आप स्टाल में खाने के शौकीन है तो नगरपालिका नई सब्जी मंडी जोड़ा तालाब के पास में स्थित चौपाटी में हर शाम चाट, फुल्की, चाउमीन, पाव भाजी, का लुफ्त उठा सकते है।
इसके अलावा आप राम मंदिर के समीप चौपाटी पे भी इन सब चीजों का आनंद ले सकते है
प्रमुख मिस्ठान दुकान:-
पेड़ा भंडार, हजारीलाल होटेल, शुभम स्वीट्स
उम्मीद है दोस्तो ये पोस्ट Chhattisgarh ka anokha shahar apna manendragarh आप को अच्छी लगी होगी
No comments:
Post a Comment
Hope You Like Our Post Comment Here