Chaukane wale rochak tathy amazing birds facts Hindi mein
दोस्तो दुनिया मे लगभग 10,000 पक्षियों की प्रजाति पाई जाती यह हमें प्रकृति द्वारा दिया हुआ सबसे
अनोखा उपहार है परंतु मित्रो वर्तमान समय मे हम मनुष्यो के कारण ही आज इन पक्षियों का जीवन खतरे
में है हर साल हजारों पक्षिया मोबाइल टावर से निकले रेडिएशन से और कुछ तो हमारे घरों में लगे कांच की
खिड़कियों से टकराकर मर जाते है,
मित्रो सोचो अगर ये पक्षिया ना हो तो हमारा घर आंगन आसमान कितना सुना सुना लगेगा
दोस्तो गर्मी के दिनों में अपने बालकनी, छत, पर पक्षियों के लिए दाना और पानी जरूर रखे,
तो आइए फिर हम जानते है पक्षियों (birds) के बारे में कुछ रोचक तथ्य (random facts about birds)
1.विश्व भर में पक्षियों की 8650 प्रजातियाँ पाई जाती हैं जिनमें से 1230 भारत में पाई जाती हैं ।
2.दुनिया का सबसे पुराना पक्षीआर्कियोप्टेरिक्स है।
3.पक्षियों के कंकाल का भार उनके पंखों से कम होता है।
4.हमिंग बर्ड अकेली ऐसी पक्षी है जो विपरीत दिशा में
उड़ सकती है।
5.हमिंग बर्ड का दिल एक मिनिट में 615 बार धड़कता है।
6.कबूतर पराबैंगनी किरणों को देखने में सक्षम हैं।
7.ऑस्ट्रेलियाई पेलिकन की चोंच सारे पक्षियों में सबसे बड़ी है।
8.सूटी टर्न ऐसा पक्षी है जो लगातार 3-4 घंटे उड़ सकता है।
9.हम सामान्यत: पक्षियों के झुंड को वी अक्षर के आकार में उड़ते हुए देखते हैं। ऐसा करने से उन्हें ऊर्जा बचाने में सहायता मिलती है।
10.बाज के पंख एक हवाई जहाज के पंख से ज्यादा शक्तिशाली होते हैं।
जानवरो के बारे में चौकाने वाले रोचक तथ्य random fact about animal
11.बाज की नजर बहुत पैनी होती है, वह 1 मील की ऊंचाई से चूहे की स्थिति को सही-सही देख सकता है।
12.कीवी विश्व का अकेला ऐसा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते।
13.विश्वभर में तोते की 328 प्रजातियां पाई जाती हैं।
14.तोतुओं के सर बड़े और गर्दन छोटी होती हैं ।
15.कोकाटूस और मकाऊ सबसे बड़े तोते हैं ये 75 साल तक जीते हैं।
16.शुतुरमुर्ग के अंडे का भार साढ़े तीन पाउंड होता है।
17.शुतुरमुर्ग की आंख का आकार उसके दिमाग से बड़ा होता है।
18.शुतुरमुर्ग इतने शक्तिशाली होते हैं कि वे अपने पंजे से शेर को भी घायल कर देते हैं ।
19.बत्तख ठन्डे पानी में तैरते हुए ठण्ड महसूस नहीं करती क्योकि उसके पैरों में रक्त और तंत्र वाहिनियाँ नहीं होती हैं।
20.कुछ बत्तखें एक दिन में 532 किमी तक उड़ सकती हैं ।
21.कौवे अन्य जंतुओं की आवाज की नकल करने में सक्षम होते हैं।
22.मादा उल्लू नर उल्लू से आकार और भार में बड़ी होती है।
23.उल्लुओं के दांत नहीं होते हैं।
24.कुछ उल्लुओं के सुनने की क्षमता इतनी अधिक होती हैं कि वे अँधेरे में भी शिकार कर सकते हैं |
25.पक्षियों को किसी भी चीज का स्वाद महसूस नहीं होता क्योकिं उसमें स्वाद ग्रंथियां नहीं होती हैं ।
26.उल्लू अपनी आंखे इधर -उधर नहीं घुमा सकते हैं।
27.चॉकलेट्स तोते के लिए जहर समान होती हैं।
28.उत्तेजित होने पर टर्कि अपने सिर का रंग बदलती है।
29.एक मुर्गे के शरीर में 75 प्रतिशत पानी होता है।
30.वर्ष भर में लगभग 1000 पक्षी शीशे के खिडकियों से टकराकर मर जाते हैं।
31.फिलीपिंस में पाए जाने वाला बोया पक्षी अपने घोसलें के चारों ओर जुगुनुओं को प्रकाश के लिए भरकर लटका देता हैं।
उम्मीद है दोस्तो ये जानकारी आप को अच्छी लगी होगी
ऐसे ही और रोचक तथ्यChaukane wale rochak tathy amazing birds facts Hindi mein ( random facts about birds) के लिए हमसे जुड़े रहे
No comments:
Post a Comment
Hope You Like Our Post Comment Here