8 most beautiful honeymoon destination in India Honeymoon के लिये भारत मे "8" सबसे खुबसुरत जगह जनिये कौन कौन से है
दोस्तो कह्ते है कि प्यार एक बार होता है और शादि भी एक बार हि होती है ये वो पल होते है जो life मैं सायद
लौट कर नही आते है Honeymoon जिंन्दगी का सबसे हसीन पल होता है ऐसे मे सुकून भरे ख़ुशी के
पल पाना है तो कहाँ जाएँ? ये किसी भी जोड़े के लिए एक मुश्किल सवाल होता है। जिसमें वो सोचता रह
जाता है कि हनीमून के लिए सबसे दिलचस्प जगह कौन सी है जहाँ अपने साथी के साथ यादगार लम्हें
बिता सकें। जहाँ आप अपने हनीमून को यादगार बना सकते हैं हमेशा याद रहने वाला पल।
1.श्रीनगर
भारत कि सबसे खूबसुरत श्रीनगर हमेशा से ही प्रेमियों के मिलान का गवाह रहा है तभी तो कोई भी जोड़ा हो उसकी
पहली पसंद श्रीनगर ही होती है जहाँ वह अपनी ज़िन्दगी का एक खूबसूरत फलसफा शुरू करना चाहते हैं। तो चलिए
हनीमून को यादगार बनाने के लिए श्रीनगर की दिलकश वादियों में। जहाँ आप बेहद आकर्षक नज़ारों को देखने के
साथ साथ शिकारे का आंनद भी उठा सकते हैं। ये प्रेम-लीन जोड़ों का पसंदीदा स्थान है। यह शहर अपनी नगीन और डल
जैसी खूबसूरत झीलों के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है। यहां के निशात बाग, शालीमार बाग, अच्छाबल बाग, चश्मा शाही और परी महल काफी प्रसिद्ध हैं
2 अंडमान निकोबार द्वीप समूह
पति और पत्नी के लिये सबसे शांत और हसीन सालों से मनुष्य, एकांता की तलाश में कई समुंद्री तटों की ओर खींचा
चला जाता है। चाहे वो ब्राज़ील के अमेज़न हो या फिर इबिज़ के समुंद्री तट, यहाँ के शांत वातावरण में मनुष्य एकांत प्राप्त
करता है, जो विश्व के कुछ ही स्थानों में प्राप्त होती है। अगर आप भी, कुछ समय एकांत में बिताना चाहते हैं, तो अंड़मान -
निकोबार द्वीप एक सही स्थान है। अगर आप भी अपने हनीमून को रोमांटिक बनाना चाहते हैं तो यहाँ अवश्य आएं।
अंड़मान और निकोबार केवल अपने सुन्दर समुंद्री तटों और स्कूबा डाइविंग के लिए ही नहीं प्रसिद्ध, बल्कि यहाँ के घने
जंगलों में पाए जाने वाले कई प्रजाती के पक्षी और सुन्दर फूल इसे एक उत्तम हनीमून स्थान बनाते हैं।
3 गोवा
मौज़ मस्ती और प्यार से भरा गोवा को अगर हनीमून डेस्टिनेशन कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। गोवा है ही
प्रेमी जोड़ों की पहली पसंद जहाँ वह समुद्र की लहरों के साथ अपने प्रेम को भी अठखेलियां करने का आंनद लेते हैं। तो
चलिए इस हनीमून सैर कीजिये गोवा की। यहां दूर तक शांत समुंदर, नारियल और पाम के पेड़, बीच पर पड़ी रेत आपका
मन मोहने के लिए काफी हैं। इन काल्पनिक दृश्यों में जो एक चीज़ सब में कॉमन होती है वो है "बीच" डेस्टिनेशन। ऐसा
इसलिए क्योंकि इस भीड़ भाड़ भरी ज़िन्दगी में हम अपने लिए, अपने परिवार के संग कुछ फुर्सत के पल बिताना चाहते
हैं। तो क्या आप भी अपने हनीमून को गोवा के बीच का तड़का देना चाहेंगे।
4 शिमला
अगर आप ठंन्डी बर्फ मे अपनी wife के साथ जिवन का यादगार पल बनना चाह्ते है अपने हनीमून को एक खूबसूरत
रोमांचक तड़का देना चाहते हैं तो सैर करें शिमला की। शिमला अपनी खूबसूरत प्राकृतिक सुंदरता के लिए तो
विश्वभर में मशहूर है ही साथ ही अपनी चांदनी लंबी रातों के लिए भी प्रेमी जोड़ों को आकर्षित करता है। शिमला में सर्दियों
के मौसम को 'लोंग मून नाइट्स' यानी लम्बी चांदनी रातों का मौसम कहते हैं। यहाँ की हरी भरी पहाड़ियां, निर्मिल झरने,
शांत झीलोें, ऊँची चोटियां सैलानियों को अपने मोहपाश में ऐसे बाँध लेती हैं कि उनसे दूर होने का मन ही नहीं होता। तो चलिए सैर करते हैं इन हसीन वादियों की।
5 मनाली
सिर्फ प्यार हि प्यार और कुछ नही मनाली बेहद खूबसूरत रोमांटिक पर्यटन स्थल है। आप अपने हनीमून में इस स्थल की
सैर कर सकते हैं। यहाँ की खुशनुमा वादियां आपके हनीमून में चार चाँद लगा देंगी। यहाँ आप बर्फ से ढकी चोटियां, कल कल
बहती व्यास नदी, ऊँचे ऊँचे वृक्ष, ठंडी हवाएँ, प्राकृतिक दिलकश नज़ारे आदि का जी भर के लुफ्त उठा सकते हैं। मनाली आपे पर्यटकों के बीच यहां के सुंदर दृश्यों, गार्डन,
पहाड़ो, और सेब के बागों के लिए जाना जाता है। मनाली की सोलांग घाटी 300 मीटर की ऊंचाई वाली है जहां हर साल
सर्दियों में विंटर स्किईंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। वहीं रोहतांग पास एक पहाड़ी पिकनिक स्पॉट है जिसे
जिपावेल रोड़ के नाम से भी जाना जाता है। यहां आकर पर्यटक कई प्रकार की साहसिक गतिविधियों जैसे पैराग्लाडिंग, पहाड़ो पर बाइक चलाना, और स्किईंग को कर सकते है।
6 नैनीताल
नैनीताल को झीलों का शहर भी कहा जाता है। आप यहाँ आकर नैनीताल की रंगीन वादियों में अपने पार्टनर के साथ
और मज़बूत रिश्ता बना सकते हैं। नैनीताल अपने खूबसूरत परिदृश्यों और शांत परिवेश के कारण पर्यटकों के स्वर्ग के रूप
में जाना जाता है। पर्यटक, नैनीताल से लगभग 10 किमी दूर स्थित सुंदर ‘किलबरी' पर पिकनिक मनाने जा सकते हैं। हरे
भरे ओक, पाइन, और रोडोडेंड्रन से भरे जंगल, इसे प्रकृति के बीच आराम फ़रमाने का एक आदर्श पिकनिक स्पॉट बनाते हैं।
‘खुर्पाताल' झील के सम्मोहित कर देने वाले दृश्यों का आनंद लेने के लिए ‘लैंड्स एंड' सबसे सही जगह है। यह नैनीताल के आस-पास के और हरी-भरी घाटी के मनोहारी दृश्यों को भी देखने का मौका देता है
7 उदयपुर ( राजिस्थान)
ये शहर सिटी ऑफ लेक्स के नाम से मशहूर है। इसे ईस्ट का वेनिस भी कहा जाता है।
जिसे भारत की सबसे रोमांटिक जगहों में से एक माना गया है।
अरावली की पहाड़ियों से जुड़ी यहां की लेक एक अलग
दुनिया में होने का एहसास कराती है।
मई और जून में शादी करने वालों के लिए ये जगह परफेक्ट है,
जिससे वे मानसून में यहां अपना हनीमून प्लान कर सकें।यहां जवानी-दिवानी से लेकर रामलीला कैसी कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है।
8 प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग है ऊटी
ऊटी कहें या उटकमंडलम – ये हिल स्टेशन वैसे तो तमिलनाडु का एक खास शहर है, जो अपनी खासियतों के लिए दुनिया भर में मशहूर है.
यह पर्वतीय पर्यटन स्थल समुद्र तल से करीब 7,440 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यहां दूर-दूर तक फैली हरियाली, चाय के बागान, तरह-तरह की वनस्पतियां पर्यटकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए काफी हैं.
यहां स्थित दोदाबेट्टा पीक, लैम्ब्स रॉक, कोडानाडू व्यू प्वाइंट, बोटेनिकल गार्डन्स, अपर भवानी झील, नीलगिरी माउंटेन
रेलवे के अलावा फूस की छतवाले चर्च, खूबसूरत सड़के और सुंदर कॉटेज जैसी चीजें देखने लायक हैं यहां के पहाड़ों की
विशेषता हैं. प्रकृति की इन खूबसूरत वादियों में नवविवाहित जोड़े अपने हनीमून को यादगार बनाने के लिए आते हैं.
तो दोस्तो अब देर किस बात कि है बस अपने जीवन साथी का हाथ थामिये और निकल जाए अपने हसीन पल को यादगार बनाने के लिए
Honeymoon के लिये भारत मे "8" सबसे खुबसुरत जगह जनिये कौन कौन से है
No comments:
Post a Comment
Hope You Like Our Post Comment Here