New Way To Learn Blogging

2018/04/01

History of April Phool day practical jokes 

History of April Phool day 2018 अप्रैल फूल का इतिहास jokes of April Phool

अप्रैल महीने के पहले दिन को आमतौर पर पूरी दुनिया मूर्ख दिवस के रूप में मनाती है। इस दिन अच्छे खासे समझदार और प्रतिभाशाली व्यक्ति भी मूर्ख बनने, बनाने या कहलाने में खुशी महसूस करते हैं। क्या है इस रोचक दिवस का इतिहास और इस दिन से जुड़े रोचक तथ्य। 




इतिहास में 1860 की 1 अप्रैल बहुत मशहूर रहा है। लंदन में हजारों लोगों के पास डाक कार्ड से पोस्ट कार्ड द्वारा एक सूचना पहुंची कि आज शाम टॉवर ऑफ लंदन में सफेद गधों के स्नान का प्रोग्राम होगा। इस देखने के लिए आप सब लोग आमंत्रित हैं। कृपया साथ में कार्ड जरुर लाएं। 




उस समय टॉवर ऑफ लंदन में आम लोगों के जाने पर मनाही थी। शाम होते टावर के आसपास हजारों लोगों की भीड़ जमा होने लगी और अंदर जाने के लिए


 धक्का-मुक्की होने लगी। लोगों को जब पता चला कि उन्हें मूर्ख बनाया गया है तो वह अपने घर लौट गए। 
फ्रांस के नारमेडी मे 1 अप्रैल को एक अनोखा जुलूस निकलता था, एक घोड़ा गाड़ी में सबसे मोटे आदमी को बैठाकर सारे शहर में घुमाया जाता ताकि लोगों की  उसपर नजर पड़े और लोग खूब हंसे।



मूर्ख दिवस मनाए जाने को लेकर कई रोचक अवधारणाएं प्रचलित हैं। -प्राचीनकाल में रोमन लोग अप्रैल में अपने नए साल की शुरुआत करते थे।-

मध्यकालीन यूरोप में 25 मार्च को नएसाल के उपलक्ष्य में एक उत्सव भी मनाया जाता था। -1852 में पोप ग्रेगरी अष्ठम ने ग्रेगेरियन कैलेंडर (वर्तमान में मान्य

 कैलेंडर) की घोषणा की। -जिसके आधार पर जनवरी से नए वर्ष की शुरुआत की गई।-कई लोगों को इसके बारे में जानकारी ही नहीं थी। -जिसके चलते नए कैलेंडर के आधार पर नववर्ष मनाने वाले लोग पुराने तरीके से अप्रैल में नववर्ष मनाने वाले लोगों को मूर्ख मनाने लगे और तभी से अप्रैल फूल या मूर्ख दिवस का प्रचलन बढ़ता चला गया।

दुनिया भर का पर्व 



अप्रैल फूल एक पर्व की तरह दुनिया भर में मनाया जाता है। इस दिन लोग अजीबोगरीब सामान देकर और किस्से सुनाकर लोगों को मूर्ख बनाते हैं। इस मौके पर हम लोगों को बेवकूफ बनाने के कुछ शरारती तरीके सुझा रहे हैं। इसके पीछे सामान की बर्बादी या लोगों को परेशान करना मकसद नहीं है। ये सिर्फ इस खास दिन को मनाने के लिए कुछ बेहतरीन तरीके हैं।

Jokes for April Phool Day 


  • आप जैसा कोई मेरी ज़िन्दगी में आये तो बात बनजाये
  • आप जैसा क्यूट मेरी ज़िन्दगी में आये तो बात बनजाये
  • आप जैसा क्यूट मेरी ज़िन्दगी में आये तो बात बनजाये
  • आप जैसा बेवक़ूफ़ मेरी जुटी बातों पर यकीन करे तो “अप्रैल फूल” बनजाये..

  • इस कदर हम आपको चाहते हैं
  • की दुनिया वाले देख के जल जाते है.
  • इस कदर हम आपको चाहते हैं
  • की दुनिया वाले देख के जल जाते है,
  • यूँ तो हम सभी को उल्लू बनाते है,
  • लेकिन आप थोडा जल्दी बन जाते है…LOL
  •  तुम्हारा स्टाइल मुझे बहुत पसन्द है
  • तुम्हारी हँसी बहुत ही स्वीट है
  • तुम्हारी आवाज बहुत सुरीली है
  • तुम्हारी आँखों के क्या कहने..!!!
  • अगर बोलू तो; you are a sweetheart
  • .
  • .
  • अरे सुनो,
  • .
  • मेने यह सब झूट बोला था 😛
  • तुम बिलकुल भी सुंदर नही हो 🙂 🙂
  • में तुम्हारी गर्लफ्रेंड हूँ:

  • Smart.
  • Intelligent.
  • Sweet.
  • Talented.
  • Excellent.
  • Romantic.
  • सही कहा ना?
  • In short I am your S.I.S.T.E.R.
  • Happy April day

  • फूल ने,
  • फूलों की,
  • फूलवारी मैं,
  • फूल के साथ साथ विष किया है,
  • U r the most, Beauti fool,
  • Wonder fool, And color fool,
  • Among all fools…….
  • Happy April Fools Day

  • I love you yaar.
  • में तुमसे बहुत प्यार करता हूँ
  • तेरे बिना जी नही सकता
  • जबसे तुमसे बात करना शुरू करा है
  • पता नही तेरे लिए स्पेशल फीलिंग आ गई हैं
  • अब बता क्या करू?
  • लडकी : awww सच्ची?
  • लड़का : हाहाहा!! अरे अप्रैल फूल यार.

No comments:

Post a Comment

Hope You Like Our Post Comment Here